Surah falaq in hindi

Surah falaq in hindi

बिस्मिल्ला- हिर्रह्मनिर्रहीम

कुल आ ऊजू बिरब्बिल फलक

मिन शर्री मा खलक़

वा मिन शर्री गासिकिन इजा वकब

वा मिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद

वा मिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद

तर्जुमा

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

कह दो कि मैं सुबह को पैदा करने वाले रब की कसम खाता हूं

उसकी पैदा की हुई हर तरह के मखलूक के शर से बचने के लिए

और अंधेरी रात के शर से जब वो सिमट कर चा जाए

और गंडों पर फूंक मारने वालियों के शर से बचने के लिए

और हसद करने वालों के शर से जब वो हासद करें

 

तफसीर

Surah falaq में इस बात का ज़िक्र है कि एक बार एक यहूदी ने हज़रत मुहम्मद सल्लाल्लाहू अलैहि वसल्लम पर जादू कर दिया जिसकी वजह से आप बीमार हो गए। हज़रत जिबरील आए और आप को बताया कि आप पर एक यहूदी ने जादू किया हुआ है।आप सुरह फलक और सुरह नास की तिलावत करें। इससे जादू का असर खत्म हो जायेगा, रसूल सल्लाल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जो शख्स इं दोनों सूरतों को पढ़े गए अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त उसको जादू के असर से हिफाज़त अता करेगें।

Surah falaq ki fazilat

हज़रत उकबा बिन आमिर राजिअल्लाहू ताला अन्हू फरमाते हैं कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया:-“तुम हर नमाज़ के बाद सूरह नास और सूरह फलक पढ़ लिया करो।

Surah falaq के बहुत सी फजीलत आयी है अल्लाह के रसूल जब कभी बदन में कुछ बुखार या दर्द में मुब्तिला होते तो आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम अपने ऊपर सूरह फलक , सूरह नास ,और सूरह इखलास पढ़ कर दम फरमाते थे

Surah falaq ka wazifa

जब किसी को बुखार आए तो उस आदमी पर सूरह फलक और सूरह नास पढ़ कर दम कर दें बहुत ही जल्द शिफा मिलेगी।

अगर शैतान का वस्वसा आए या शैतान परेशान करता हो तो इस सूरत को पढ़ता रहे जल्द ही राहत मिलेगी।

सोने से पहले इन दोनों सूरतों को और सूरह इखलास को पढ़ कर दम कर दिया जाए और पूरे बदन पर हाथ फेर लिया जाए ,इससे रात भर शैतान के वस्वसे से हिफाजत होती है।

जिन बच्चों को नज़र लग गई हो उन के उपर ये दुआ तीन मर्तबा पढ़ कर फूंक दे नज़र उतार जाएगी।

अगर किसी को सांप ने काट लिया है और दर्द बहुत जो रहा हो तो सूरह फलक, सूरह नास और सूरह काफिरून 3 से 7 मर्तबा पढ़ कर दम कर दे इंशाल्लाह जल्द ही राहत मिलेगी।

आज हमने surah falaq हिंदी के तरजुमे के साथ और उसकी फजीलत पर रोशनी डाली है अगर आपको Surah falaq in hindi में पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें

Jazakallah hu khair

 

 

2 thoughts on “Surah falaq in hindi”

Leave a Comment