Surah kafirun in hindi text। सूरह काफिरून तर्जुमा के साथ
Surah kafirun मक्के में उतरी (नाजिल) हुई।इसमें 6 आयतें हैं इस सूरत में अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम और मक्का के काफिरों के बीच अल्लाह की इबादत को लेकर कुछ समझौते के बारे में ज़िक्र किया गया है।आज हम Surah kafirun in hindi text में तर्जुमा और तफसीर के बारे में जानेंगे।
Surah kafirun in hindi text
बिस्मिल्ला- हिररह्मनिर्रहीम
कुल या अय्यूहल काफिरून
ला आ- बुदू मा ता’बुदून
वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद
वला अना आबिदुम मा आ बद्दतुम
वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद
लकुम दीनुकुम वलिया दीन
तर्जुमा
शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है
(आप) कह दीजिए कि ऐ काफिरों (इनकार करने वालों)
ना मैं इबादत करता हूं उसकी जिसकी इबादत तुम करते हो
और ना तुम इबादत करने वाले हो उसकी जिसकी मैं करता हूं
और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम करते हो
और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं
तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है,और मेरे लिए मेरा दीन है
तफसीर
Surah kafiron में मक्का के काफिर जो ईमान नहीं लाए थे अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से कुछ एग्रीमेंट करना चाहते थे,मक्का के काफिर इस शर्त के साथ अल्लाह तआला की इबादत करने को तैयार थे कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम उन के बुत यानी मूर्ति की इबादत को कुबूल कर ले, लेकिन अल्लाह ने अपने हबीब हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को हुक्म दिया कि आप साफ साफ उन कुफ्फार को बता दें की दीन के मामले में ऐसा कोई समझौता मुमकिन नहीं है,अगर तुम इस्लाम अपनाने के लिए राज़ी नहीं हो तो ये तुम्हारे लिए ज़बरदस्ती नहीं है तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन काफी है और मेरे लिए मेरा दीन काफी है|
Quran ko sahi tajweed ke sath padhna chahiye jo bhai arabic text me quran nahi padh sakte wo Surah kafirun in hindi text tarjuma aur tafseer ke sath padh kar basic knowlege le sakte hai.
SHARE FOR KHAIR
Ye bhi padhe:-
9 thoughts on “Surah kafirun in hindi text”