Surah fatiha in hindi

Surah fatiha in hindi with translation। सूरह फातिहा हिंदी तर्जुमा के साथ

 

सूरह फातिहा मक्के में नाजिल हुई है। इसमें 7 आयतें हैं। सूरह फातिहा एक ऐसी मुकम्मल सूरत है जो की अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के ऊपर एक बार में नाजिल हुई। आज का ये टापिक Surah fatiha in hindi तर्जुमा के साथ English text और Arabic text में भी पढ़ेगें।

  

bismilla hirrahmanirraheem

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बहुत ही मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

alhumduli llahi rabbil alameen

सारी तारीफें उस अल्लाह के लिए है जो सारे जहानों का पालनहार है

ar-rahmanirraheem

बड़ा मेहरबान निहायत रहम करने वाला है

maliki yaumiddin

कयामत के दिन का मालिक है

iyyaka nabudu

  हम सिर्फ़ तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ से ही मदद चाहते हैं

ihdinassiratal mustaqeem

हमें सीधी और सच्ची राह दिखला

siratal

उन लोगों की राह पर जिन पर तूने इनाम फ़रमाया

gairil

उनकी नहीं जिन लोगों पर तेरा ग़ज़ब हुए और ना उन पर जो गुमराह हुए।

 

Surah fatiha in hindi text

अऊज़ बिल्लाहि मिनश्शयतानिर्रजीम

  • पनाह मांगता हूं मैं अल्लाह की शैतान मर्दूद से

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

  • शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है

 

  • अलहम्दुलिल्लाहि रब्बिल आलमीन,

सारी तारीफें उस अल्लाह के लिए है जो सारे जहानों का पालनहार है

  • अर्रहमानिर्रहीम,

बड़ा मेहरबान निहायत रहम करने वाला है

  • मालिकि यौमिद्दीन

कयामत के दिन का मालिक है

  • इय्या कनअबुदू व इय्या कनस्तईन,

हम सिर्फ़ तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ से ही मदद चाहते हैं

  • इह्दिनस्सिरातल मुस्तकीम,

हमें सीधी और सच्ची राह दिखला

  • सिरातल्लजीना अन्अम्त अलैहिम,

उन लोगों की राह पर जिन पर तूने इनाम फ़रमाया

  • गैरिल मग्दूबि अलैहिम वलद्दाल्लीन,

उनकी नहीं जिन लोगों पर तेरा ग़ज़ब हुए और ना उन पर जो गुमराह हुए।

 

Surah fatiha in English text:-

 

  • Bismilla-hirrahmanir-rahim
  • Alhumdulillahi rabbil alameen

  • Ar-Rahmanir raheem
  • Maliki yaumiddin
  • Iyyaka na’budu wa iyyaka nastaieen
  • Ihdinas siratal mustaqeem
  • Siratal lazina an amta alaihim
  • Gaiyril magzoobi alaihim
  • walaz zuaalleen

Allah hum sab ko quran ki rozana tilawat karne ki taufeeq ata farmaye .

aapko ye maloomaat kaisi lagi ,agar aapko Surah fatiha hindi me pasand aaya ho to apne dosto ke saath zaroor share karen.

jazakallah hu khair

Ye bhi padhe

7 thoughts on “Surah fatiha in hindi”

Leave a Comment