Surah naas in hindi with translation

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
बिस्मिल्ला- हिर्रह्मनिर्रहीम
शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बहुत ही मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ النَّاسِ
कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास
आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूं
مَلِكِ النَّاسِ
मलिकिन- नास
लोगों के मालिक की (और)
إِلَٰهِ النَّاسِ
इलाहिन- नास
लोगों के माबूद की (पनाह में)
مِنْ شَرِّ الْوَسْوَاسِ الْخَنَّاسِ
मिन शर्रिल वास्वसिल खन्नास
वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर से
الَّذِي يُوَسْوِسُ فِي صُدُورِ النَّاسِ
अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास
जो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता है
مِنَ الْجِنَّةِ وَالنَّاسِ
मीनल जिन्नती वन्नास
चाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से

Surah naas ka khulasa
सूरह नास मक्के में नज़िल हुई । इसमें 6 आयतें हैं। और 1 रुकु है। ये आयत उस वक़्त नाज़िल हुई जब आप सल्लालालाहु अलैहि वसल्लम ने अल्लाह के हुक्म से जब लोगों को इस्लाम की दावत देनी शुरू की तो सारे मुशरिकीन ,यहूदी, मुनाफ़िक़ आप पर टूट पड़े।
चूंकि हर घर से किसी ना किसी ने इस्लाम क़ुबूल किया जिस की वजह से हर घर वालों में और दीन हक़ के ख़िलाफ़ गुस्सा वा नफ़रत की आग़ भड़क उठी।
इस सूरत में अल्लाह को उसकी 3 सिफ़ात से याद करके उसकी पनाह मांगने के बारे में बताया गया है।
एक ये की अल्लाह तअाला का सारे इंसानों का रब और परवरदिगार होना।
दूसरे ये की दुनिया के सारे इंसानों का बादशाह होना।को सारी दुनिया को चलता है। सारे दुनिया का निज़ाम को अपने कन्ट्रोल में लिए हुए है।
तीसरे ये की अल्लाह इंसानों का हकीकी (वास्तविक) रब होना। यानी अल्लाह ही है जो अपने बंदों की हिफाजत करने पर कादिर है, जो उसे हर तरह की तकलीफ़ और परेशानी से छुटकारा देता है इसी वजह से surahnaas में बताया गया है कि अल्लाह ही है जिस से पनाह मांगी जा सकती है।
Surah naas में अल्लाह तआला फरमाता है कि उस बुराई डालने वालों के हटकंडे और शर से पनाह मंगो जो लोगों को अच्छे कामों से रोकने और बुरे काम की तरफ लाने के लिए अपने गलत तरीक़े से लोगों को भड़कता है।
पनाह मांगों उन सब लोगों से चाहे वो इंसानों में से हो चाहे जिन्नातों में से हो जो सच्चे रास्ते से लोगों को गलत रास्ते की तरफ भड़कते है ताकि वो सीधी राह से हट जाए और जहन्नुम में का गिरे।
मोमिन की शान है कि वो हर शर और फितने से सिर्फ अल्लाह की पनाह मांगता है।और हर बात अल्लाह ही को अपना मददगार मानता है।
Ye Bhi Padhe
Share for Khair
- 49Shares
1 thought on “Surah naas in hindi”