Surah Feel in Hindi
आज इस टॉपिक Surah feel in Hindi में इसका तर्जुमा, तफ़्सीर, हिंदी में जानेंगे

Surah feel in hindi text
बिस्मिल्ला हिर्रहमानिर्रहीम
अलम तरा कैफा फाअला रब्बुका बियस हाबिल फील
अलम यज़अल कै दाहुम फी तजलील
वा अर्सला अलैहिम तैरन अबाबील
तर्मीहिम बिही जारतिम में सिज्जील
फजा अलाहुम का सिफिम माकूल
Surah feel in English text
Bismillah Hirrahmanirrahim
Alam tara kaifa faala rabbuka bias haabil feel
Alam yj’al kaidahum fi tazleel
Wa Arsala alaihim tayran ababeel
Tarmeehim bi hijaratim min sij’jeel
Faza alahum ka’asfim ma’ kool
Surah feel ka Tarjuma
क्या आपने नहीं देखा कि आपके रब ने हाथी वालों के साथ क्या सुलूक किया
क्या अल्लाह ने उन की साज़िश को मिट्टी में मिला कर उनको नाकाम नहीं बना दिया?
और अल्लाह ने उन पर परिंदों के झुंड के झुंड भेजें
परिंदों ने उन पर ऐसे पत्थर बरसाए कि वो पकी हुई मिट्टी की तरह हो गए
फिर उन्हें खाए हुए भूसे की तरह पामाल कर दिया
Surah feel ki Tafseer
Surah Feel ki Tafseer ये है है कि यमन में एक बादशाह था उसका नाम अबरहा था उसने देखा कि काबा शरीफ की जियारत के लिए लोग खूब दूर-दूर से आते जाते हैं उसने अपने यहां एक इबादतगाह का की तरह बनवाई और उसको खूब सजाया उसमें हर तरह का बनाओ सिंगार किया क्योंकि बनाओ सिगार हर आदमी के लिए अट्रैक्शन का सेंटर होता है लेकिन फिर भी यहां जियारत को कोई नहीं आया इस पर एक ऐसा वाकया हुआ कि एक अरबी शख्स ने यमन में बने इस नकली काबे की बे अदबी कर दी और जब अबरहा को पता चला तो इस पर उसको गुस्सा आया और वह हाथियों का लश्कर लेकर मक्के पर हमला करने के लिए काबे को गिराने देने कि नियत से आया
REALATED TOPICS
जब अबरहा अपने साथियों के साथ मक्के से कुछ दूर पहले पहुंचा गया तो अल्लाह ताला ने आसमान से अबाबील परिंदों का झुंड को भेज दिया जिनको पैरों में मटर के दाने के बराबर कंकरिया थी जब वह कंकरिया हाथी वाले लश्कर के ऊपर गिरता तो वह पहाड़ के तरह होता इसकी वजह से उसका पूरा का पूरा लश्कर बर्बाद हुआ और खाए हुए भूसे की तरह हो गया और अल्लाह ताला ने इस तरह अपने काबे की हिफाजत अता फरमायी।
अल्लाह ने इसको मक्के में दाखिल होने से पहले ही लश्कर समेत बर्बाद कर दिया इस तरह अल्लाह ने अपने घर की हिफाजत फरमाई इसी बारे में इस surah में बयान किया गया है
Conclusion
दोस्तों आज इस टॉपिक Surah feel in Hindi में सूरह फील हिंदी टेक्स्ट में और सूरह फील का तर्जुमा और तफसीर के बारे में जाना।अगर आपको ये सूरह informative लगी हो तो अपने दोस्त, अहबाब के साथ ज़रूर शेयर करें।
Jazakallah hu khair
1 thought on “Surah feel in Hindi”