Surah Nasr in Hindi With Translation
आज के इस टॉपिक में हम Surah Nasr in Hindi With Translation, और surah Nasr ki Tafseer के बारे में पढेंगे।
Surah Nasr in Hindi
आउज़ु बिल्लाहि मिनाश्शैतानिर्रजीम
पनाह मांगता हूं मैं अल्लाह की शैतान मर्दूद से
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمنِ الرَّحِيمِ
बिस्मिल्ला हिररह्मनिर्रहीम
शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
إِذَا جَاء نَصْرُ اللَّهِ وَالْفَتْحُ
इज़ा जा आ नसरुल्ला ही वल फतह
जब अल्लाह की मदद और फतह आ चुकी है
وَرَأَيْتَ النَّاسَ يَدْخُلُونَ فِي دِينِ اللَّهِ أَفْوَاجًا
वरा अयतन्नासा यदखुलूना फी दीनिल ल्लाही अफ़वाजा
और तुमने अपनी आंखों से देख लिया कि इंसानों की फौज दर फौज अल्लाह के दीन में दाखिल होती जा रही है
فَسَبِّحْ بِحَمْدِ رَبِّكَ وَاسْتَغْفِرْهُ
फसब्बिह बिहमदी रब्बिका वस्तगफिरहू
बस अपने रब्ली हम्द के साथ तस्बीह बयान करो,और उससे मगफिरत मांगते रहो।
إِنَّهُ كَانَ تَوَّابًا
इन्नहू काना तौव्वाबा
बेशक वह तौबा क़ुबूल करने वाला है।
Surah Nasr ki Tafseer। सूरह नसर की तफसीर:-
सूरह नसर के नाजिल होने पर हुजूर अकरम सल्लल्लाहो वाले वसल्लम और कुछ बड़े सहाबा रजि अल्लाह ताला अन्हम अजमयीन को अंदाजा हो गया कि आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का आखिरी सफर शुरू हो गया दुनिया में जो काम आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जिम्मे था वह पूरा हो चुका है।
मक्का मुकर्रम भी फतह हो गया,अरब के अक्सर कबीले इस्लाम में जोख दर जोख दाख़िल होने लगे और कुछ ही साल बाद इस्लाम का सिस्टम्स ज़मीन पर कायम हो गया तो आप सल्लल्ल्लाहू अलैहि वसल्लम भी इस दुनिया से रुखसत हो गए ।
अगर आपको ये टॉपिक Surah Nasr in Hindi With Translation पसंद आया हो तो उन भाई को जो कुरान को Arabic language में नहीं पढ़ पाते है उनके साथ ज़रूर शेयर करें।
ye bhi padhe
- Surah fatiha in hindi
- Surah Rahman In Hindi With Translation
- Surah Yaseen in hindi text
- Surah mulk in hindi
- Surah Muzammil in hindi text
Jazakallah hu khair