Surah Adiyat in hindi with translation
Soorah AL Adiyat मक्के में नाजिल हुई इसमें 11 आयतें हैं। आज के इस टॉपिक में जो भाई कुरान को अरबी में नहीं पढ़ पाते उन लोगों के लिए आज के इस टॉपिक Surah Adiyat in hindi with translation में आसानी के साथ surah Adiyat की तिलावत कर सकते है।
Surah Adiyat in hindi
सूरह आदियात का तर्जुमा व तफ़सीर
अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम
1. वल आदियाति ज़ब्हा
2. फ़ल मूरियाति क़दहा
3. फ़ल मुगीराति सुबहा
4. फ़ असरना बिही नक़आ
5. फ़वा सतना बिही जमआ
6. इन्नल इंसान लिरब्बिही लका नूद
7. व इन्नहू अला ज़ालिका लशा हीद
8. व इन्नहू लिहुब्बिल खैरि लशा दीद
9. अफाला यअलमु इज़ा बुआ सिरा माफ़िल क़ुबूर
10. व हुस्सिला माफिस सुदूर
11. इन्ना रब्बहुम बिहिम यौ मइज़िल ल खाबीर
Surah Adiyat translation
1.उन घोड़ों कि कसम जो हांफते हुए दौड़ते है
2.फ़िर पत्थर पर टाप मार कर चिंगारियां निकालते है
3.फ़िर सुबह के वक़्त दुश्मन की फौज पर हमला करते है
4.फ़िर धूल उड़ाते है
5.फ़िर इसी वक़्त दुश्मन के फौज में जा घुसते है
6.बेशक इंसान अपने रब का बड़ा नाशुक्रा है
7.और बेशक इंसान इस हक़ीक़त पर खुद गवाह है
8.और बेशक वो माल कि मुहब्बत में बड़ा सख़्त है
9.क्या वो नहीं जानता कि एक दिन क़ब्रो के मुर्दे बाहर निकाल लिए जाएंगे
10.और जो दिलों ने है वो सब ज़ाहिर किया जाएगा
11.बेशक इन का रब इन से इस दिन अच्छी तरह खबर रखने वाला है
Surah Adiyat ki Tafseer
Surah Adiyat में अल्लाह ताला ने जंगी घोड़ों के कुछ खास हालात और सिफ़ात का ज़िक्र किया है और उन घोड़ों कि कसम खा कर ये इरशाद फरमाया है। की इंसान आने रब का बड़ा ना शुक्रा है, जबकि जंगी घोड़े अपने मालिक के इतने फर्माबरदार होते है कि अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मनों कि फौज में घुस जाते है और एक इंसान जिसके पास अल्लाह के तमाम इहसानात है फ़िर भी अपने पैदा करने वाले का शुक्रिया अदा नहीं करता और बड़ा ना फ़रमान और ना शुक्रा है,इस इंसान को इन जंगी घोड़ों कि वफादारी से सबक हासिल करना चाहिए। और अपने रब का फरमा बरदार बंदा बन जाना चाहिए।
Conclusion
अल्लाह ने इंसान को एक घोड़े कि मिसाल दे कर इंसानी मखलूक को ये बताया है कि जिस तरह घोड़ा अपने मालिक का फरमा बरदार बन कर रहता है इसी तरह इंसान को अल्लाह का फरमा बरदार बंदा बन कर जिंदगी को गुजरना है और उस अल्लाह का शुक्र अदा करना है जिसने हमें दुनिया की तमाम नेमतें दी है
इस सूरत Surah Adiyat in hindi with translation में हमने सूरह आदियात का हिंदी तर्जुमा व तफ़सीर को पढ़ा और अल्लाह ने हमको इस Soorah Adiyat में क्या बताया है उससे सबक हासिल किया ।
Jazakallah hu khair