Surah Asr in hindi with translation
इस टॉपिक Surah Asr in hindi with translation में हम सूरह अस्त्र का हिंदी तर्जुमा और तफसीर के बारे में जानेंगे।
ये सूरत मक्के के शुरुआती दौर में नाजिल हुई जब सारे मुल्क में जुल्म बरपा हुआ था,आखिरत का किसी को यकीन ही नहीं था, बुराइयां हर तरफ फैली हुई थी अल्लाह की खुदाई में लोग किसी और को शरीक ठहराते थे, सभी लोग बुराई के अंजाम से बेखबर थे उस वक़्त ये सूरत surah Al Asr नाजिल हुई इस सूरत में 3 अयतें हैं और 1 रुकु है।
Surah Al Asr in Arabic
Surah Asr in hindi text
बिस्मिल्ला हिर्रह्मनिररहीम
शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से को बहुत मेहरबान और निहायत रहम वाला है।
वल अस् र
दिन के ढल जाने की कसम
इन्नल इनसाना लफ़ी खुस् र
बेशक इंसान बहुत ही घाटे में है
इल्लल लज़ीना आमानू वा आमिलुस सालीहाती
मगर जो लोग ईमान लाए और नेक अमल किए
वता वासव बिल हक्क
और हक़ पर कायम रहने की
वता वासव बिस सब्र
और सब्र करने की आपस के वसीयत करते रहे।
YEbhi padhe
Surah Rahman In Hindi With Translation
Surah Asr ki Tafseer। सूरह अस्त्र की तफसीर
इस सूरत में बताया गया है कि इंसान की कामयाबी का रास्ता कौन सा है और कौन सा रास्ता तबाही और बर्बादी का है अगर लोग surah As’r ki tafseer पर गौर करें तो उनको पता चलेगा की ये सूरत यह मुकम्मल हिदायत है।
सूरत में अल्लाह ताला सबसे पहले जमाने की कसम खायी है क्योंकि ये इस बात की दलील देती है कि इस जमाने का कसम का मतलब यह जमाना इस हकीकत की गवाही देता है कि इंसान बहुत बड़े घाटे में है और नुकसान में है चाहे वह नुकसान दुनिया का हो या अखिरात का हो।
इस सूरत में 3 बातों के बारे में तलकीन की गई है।
- ईमान लाना
- नेक काम करना
- हक और सच की तलकीन करना
अल्लाह ताला जमाने की कसम खाकर फरमा रहे हैं कि इंसान बड़े नुकसान में है और घाटे में है अपनी उम्र को बेकार कर रहा है
सिर्फ वह लोग नुकसान से बचे हुए हैं जो ईमान कुबूल कर चुके हैं और नेक कामों में लगे हैं और दीन पर जमें रहने की और दीन की दूसरों को दावत देते हैं और दावत के मैदान में आने वाली मुसीबतों पर खुद सब्र करते हैं और दूसरों को भी सब्र करने की तलकीन करते हैं वही लोग फायदे हैं।
आपने टॉपिक Surah Asr in hindi with translation में क्या सीखा कमेंट में जरूर बताएं।
Hk hai