Azaan ke baad ki dua in hindi text

Azaan ke baad ki dua in hindi text

दोस्तों पूरी इस्लामी दुनिया में जहां जहां भी नमाज होती है नमाज से पहले अजान होती है।जब मोदी जी ने साथ देता है तो उसका मतलब यह होता है कि वह लोगों को सलाह के घर की तरफ नमाज कायम करने के लिए बुला रहा है।कि बंदा नमाज की तरफ आए और नमाज़ कायम करें। आज अजान के बाद की क्या दुआ है क्या तर्जुमा है उसका क्या मतलब है उसके बारे में पूरी डिटेल से इस टॉपिक Azaan ke baad ki dua in hindi text में जानेंगे।

अजान देने के बाद दरूद शरीफ का पढ़ना सुन्नत है और उसके बाद यह दुआ पढ़ना भी सुन्नत है। अजान के बाद की दुआ यह है।

Azaan ke Adaab

अजान देने की कुछ आदाब है जिस तरह से खाना खाने की आदाब है पानी पीने के आदाब है सोने के आदाब है उसी तरीके से अजान देने की भी आदाब है तो आज अजान देने की कुछ आदाब के बारे में जान लेते हैं।

  • अजान का किसी ऊंचे जगह पर मस्जिद से अलग कहना
  • अजान का खड़े होकर कहना
  • अजान के जो अल्फाज है उसको रुक-रुक कर अदा करना
  • अज़ान कहते हुए कानों में उंगली डालना।
  • अजान में है या अलग सलाह देते हुए दाहिनी तरफ मुंह फेरना और है या अलल फला कहते हुए बाई तरफ मुंह फेरना
  • अजान और अकामत किब्ला की तरफ मुंह कर कर कहना।
  • अजान कहते वक्त नापाकी से पाक होना।
  • आजाद और अकामत के अल्फाज को तरतीब से कहना।
  • अजान और अकामत की हालत में कोई दूसरा कलाम नहीं करना चाहिए यहां तक कि सलाम का जवाब भी ना देना चाहिए।
  • जब अजान सुने तो तिलावत तस्बीह जिक्र बंद करके अजान का जवाब दें यानि अजान के कलिमात को दोहराए और जब हय्या अलस सलाह और हैय्या अलल फलाह कहे तो जवाब में ला हावला वाला कुवाता इल्ला बिल्लाह कहें।
  • फज्र की अज़ान में अस्सलातू खैरूम मीनन नौम के जवाब में सदक़ता व बररता कहे।
  • अकामत का जवाब भी अज़ान की तरह दे लेकिन कद का मतिस सलाह के जवाब में अकामहा ल्लाहू वा दामहा कहे।

Azaan ke baad ki dua

अल्लाह हुम्मा रब्बा हजिहिद दावातित ताम्मा वस्सलातिल कायिमह आती मुहम्मद निल वासीलता वल फजी लता वब आसहू मकामम महमूदा अल्लजी वा अद तुहू इन्नका ला तुखलीफुल मियाद।

Tarjuma in Hindi Text

तर्जुमा : ए अल्लाह ! इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद स.अ. को वसीला और फ़ज़ीलत अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा फ़रमाया है बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता |

YE BHI PADHE

 

Azaan ke baad ki dua in English text

Allahumma rabba hazihid dawatit taammati wassalatul kaimah aati muhammad nil waseelata wal fazeelata wab ashu makamam mahmooda allazi wa addtuhu innaka la tukhliful miyaad।

Tarjuma in English text

Aaye Allah! Is pukaar aur qayam hone wali Namaz ke rab Hazrat Muhammad Mustafa sallallahu alayhi wasallam ko waseela aur Fazilat ata farma aur unko makame Mahmood me khada kar jiska apne unse waada farmaya hai ,beshak tu wada khilafi nahi karta।

तो आज के इस टॉपिक Azaan ke baad ki dua in hindi text पर हमने अज़ान की दुआ और उसका तर्जुमा, अज़ान के आदाब के बारे में जाना।

अगर आपको इंफॉर्मेशन पसंद आई ही तो दूसरों तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Jazakallah hu khair

1 thought on “Azaan ke baad ki dua in hindi text”

Leave a Comment