40 Hadees in Hindi

40 Hadees in Hindi

दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए कुछ खास  40  हदीसे (40 Hadees in Hindi) लेकर आए हुए है। अगर हम अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की इन हदीसों पर अमल करके अपनी ज़िंदगी में उतार ले तो हम यकीनन दुनिया और आखिरत में कामयाब हो जायेंगे।

Hadees kya hai

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कौल(यानी आपके फरमान जो आपने अपनी ज़बान मुबारक से फरमाया हो), अमल (जो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अमल करके दिखाया हो) फेअली (जो काम आपने किया या किसी सहाबा को करते देखा हो और माना ना किया हो)। इन सब को शरीयत की रोशनी में Hadees कहते है।कुछ खास 40 हदीसें हिंदी में पोस्ट कर रहे है।अल्लाह से दुआ है की हमे इन हदीसों पर अमल की तौफीक अता फरमाए।

Khaas 40 Hadees in Hindi

बिस्मिल्ला हिर्राहमानिर रहीम


1> जिसने ला इलाहा इलल्लाह कहा वह जन्नत में जाएगा”

2> जो अल्लाह से नहीं मांगता अल्लाह, अल्लाह उस पर नाराज हो जाता है”

3> पाकी आधा ईमान है”

4> अच्छी बात कहना सदका है”

5> मुसलमान मुसलमान का भाई है ”

6> दुआ इबादत का मग्ज़ है”

7> आमल की कबूलियत का दारोमदार नियत के ऊपर है “

8> जो खामोश रहा वह निजात पा गया.

9> हया में भलाई ही भलाई है”

10>आदमी का हश्र उसी के साथ होगा जिससे उसको मोहब्बत है.

11> इल्म का हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है”

12> चुगली करने वाला जन्नत में दाखिल नहीं होगा”

13> दुनिया मोमिन के लिए कैदखाना और काफ़िर के लिए जन्नत है”

14> हर भलाई सदका है”

15>बाप जन्नत के दरवाजो में से बीच का दरवाजा है”

16> “जिहाद कयामत तक जारी रहेगा”

17> जो रहम नहीं करता उस पर रहम नहीं किया जाता”

18> जो बड़ो की इज्जत और छोटो से प्यार नहीं कर्ता वो हम में से नहीं”

19> अच्छे काम की तरफ रहनुमाई करने वाला उसको करने वाले की तरह है”

20> तुम में से बेहतर शख्स हुआ है जिसके अखलाक अच्छे हैं”

21>जो मुसलमान को धोखा दे वह हमें से नहीं

22> खुश-अखलाकी(यानी लोगो से अच्छे अख्लाक से मिलना) आधा दीन है


24>जो लोगों का शुक्रिया अदा नहीं करता वो अल्लाह का भी शुक्र बजा नहीं लाता

25>गाना दिल में निफाक़ पैदा करता है”

26>जो अल्लाह ताआला के वास्ते आजिजी ईखतियार करता है
अल्लाह ताआला उसको बुलंद करता है

27> नेक आदमी वह है जो दूसरों से इबरत हासिल करें”

28>आपस के झगड़े से बचो क्योंकि आपस का झगड़ा दीन को मूंढ देने वाले हैं

29>आदमी और कुफ्र के दरमियान सिर्फ नमाज छोड़ देने का फर्क है”

30> बहादुर वह नहीं जो दूसरे को भी छोड़ दें बल्कि बहादुर वह है जो गुस्से के वक्त अपने ऊपर काबू कर ले

31>आग से बचो चाहे खजूर का एक टुकड़ा ही खैरात करके क्यों ना हो”

32>गुनाह से तौबा करने वाला ऐसा है जैसे कि उसने गुनाह किया ही नहीं

33> जो आखिरत के दिन पर यकीन रखता है उसको चाहिए कि वह अच्छी बात कहे या फिर खामोश रहे”

34>फरिश्ते उस घर में दाखिल नहीं होते जिस घर में कुत्ता या तस्वीर हो”

35>वादा फर्ज के बराबर है”

36> जहन्नम ख्वाहिशात से घेर दी गई है और जन्नत ना पसंदीदा चीजों से घेर दि गई है

37>ब़खील लोग जन्नत मे दाखिल ना होंगे

38> कपड़े का वह हिस्सा जो टखनों से जितना नीचे होगा उतना हिस्सा जहन्नम में होगा

39>हसद से बचो क्योंकि हसद ने क्यों को इस तरह बर्बाद कर देता है जिस तरह आग लकड़ी को जलाकर बरबाद कर देती है

40> वह शख्स जन्नत में नहीं जाएगा जिसकी शरारतों से उसके पड़ोसी महफूज ना हो…


कब्र कि पुकार


क्या तुमने भी मुझे याद किया

जरा सुन💬

मेरे अंदर अंधेरा है नमाज की रोशनी लेकर आना

मेरे अंदर घबराहट है तिलावत कुरान लेता आना

मेरे अंदर साँप बिछू है हुजूर की सुन्नत लेते आना

मेरे अंदर आग है खोफे खुदा लेते आना

क्या पता किसी के अमल करने से
आप की भी बखशिश हो जाये

जिसकी नमाज अच्छी
उसकी जिन्दगी अच्छी

जिसकी जिन्दगी अच्छी
उसकी मौत अछी

जिसकी मौत अच्छी
उसकी कब्र अच्छी

जिसकी कब्र अच्छी
उसकी आखिरत अच्छी

और जिसकी आखिरत अच्छी
उसकी जन्नत पक्की

एक बार जरूर पढ़े अच्छा लगे तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें …

क्या पता आपकी वजह से ये हदीस कोई याद करले………..


अल्लाह हम से राजी हो जाये
Ameen