Surah Takasur in hindi with translation
आज हम कुरान कि उस सूरत के बारे में बात करेंगे जो आम तौर पर हर किसी मुसलमान को याद होती है और इसको अक्सर नमाज में लोग तिलावत भी करते है। इस सूरत कि बहुत फजीलत भी आई है।हम बात कर रहे है आज के टॉपिक Surah Takasur in hindi with translation की इसमें Surah Takasur के हिंदी तरजुमे और तफसीर के बारे में पढेगे।
Surah Takasur( Al ha kumut Takasur) in hindi
अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
बिस्मिल्ला हिर्रह्मनिर्रहीम
1- अल हा कुमुत तकासुर
2- हत्ता जुरतुमुल मकाबिर
3- कल्ला सउफा तालामून
4- सुम्मा कल्ला सउफा तालमून
5- कल्ला लौ तालामूना इलमल यकीन
6- लतारा उन्नल जहीम
7- सुम्मा लतारा उन्नहा अयिनल यकीन
8- सुम्मा लतुस अलुन्ना यौ मैइयिजिन अनिन नयीम
Surah Takasur in English
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
1- Al haaku mut takasur
2- Hatta zurtumul-maqabir
3- Kalla sawfa ta’lamoon
4- Summa kalla sawfa ta’lamoon
5- Kalla law ta’lamoona ‘ilmal yaqeen
6- Latara-wun nal jaheem
7- Summa latara wunnaha ‘ainal yaqeen
8- Summa latus alunna yauma-izin ‘anin na’eem
Surah Takasur translation
1.तुम को माल की लालच ने गफलत में डाल दिया
2. यहां तक कि तुम अपनी क़ब्रों में जा पहुंचे और देख लिया
3. ऐसे बे फिक्र मत रहो,आगे चल कर तुम्हें मालूम हो जायेगा
4. फिर (जान लो) ऐसा हरगिज़ नहीं चाहिए,आगे चल कर तुम्हें मालूम हो जायेगा
5. ऐसा हरगिज़ हरगिज़ नहीं होना चाहिए, अगर तुमको लालच के अंजाम का इल्म होता और इल्म पर यकीन होता (तो ग़ाफिल न रहते)
6. तुम लोग ज़रूर दोज़ख़ को देखोगे
7. फिर (जान लो) तुम उस को अपनी आंखों से ऐसे साफ साफ देखोगे की तुम्हे यकीन आए जाएगा।
8. फिर उस दिन तुम से सारी निअमतों के बारे में पूछा जायेगा
Surah Takasur ki Tafseer
तकासुर का मतलब है किसी भी चीज़ की कसरत (ज़्यादती) की ख्वाहिश और चाहत रखना चाहे माल ओ दौलत में हो औलाद में या ओहदे और शोहरत में हो।
जिस तरह इंसान दुनिया में माल ओ दौलत बढ़ जाने के चक्कर में आखिरत से दूर होता चला जा रहा है और अपने घाटे का सौदा कर रहा है।इस सूरत में इसी का जिक्र किया गया है।
Surah Takasur की तफसीर में इंसानों की हालत बयान की गई है और दुनिया में अपने सामान पर घमंड करते हैं और आखिरत का जो असली ठिकाना है उससे हमेशा गाफ़िल रहते हैं यहां तक कि उनको मौत आ जाती है और लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचा देते हैं फिर वह अपनी आंखों के सामने सामने जहन्नम को देते हैं फिर कयामत के दिन को देखते हैं फिर अल्लाह ताला की तरफ से जो उनको तमाम नेमतें दुनिया में दी गई थी उसके बारे में उनसे सवाल जवाब पूछा जाएगा तो उनका वहां क्या हाल होगा?
Related Posts
Surah Teen in hindi with translation
Surah Al Qadr in hindi with translation
Surah Duha in hindi with translation
Surah Maun in hindi with translation
अल्लाह तआला ने इंसान की इसी कमजोरी की तरफ़ इशारा फ़रमाया कि आख़िरत से जो चीज़ इंसान को ग़ाफिल कर देती दूर कर देती है वो यही दुनिया को ज़रुरत से ज़्यादा हासिल करने का जज़्बा है |और फिर इस बीमारी का इलाज भी बताया और उस का इलाज है दोज़ख़ का खौफ़ और आख़िरत में जवाबदही का यक़ीन अगर आदमी को दोजख के अजाब का डर और आख़िरत का यकीन मुकम्मल तरीके से दिल में उतर जाए तो इंसान दुनिया में कभी भी अल्लाह के जिक्र से गाफिल नहीं होगा,इसलिए तुम्हें यक़ीन करना चाहिए कि अल्लाह को भूल कर दुनिया की रंगीनियों में खो जाने वालों के लिए दोज़ख़ रखी गई है।
Surah Takasur ki Fazilat
अल्लाह के रसूलुल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने सहाबा e किराम से फ़रमाया : तुम में से कोई आदमी इस की कुदरत नहीं रखता कि हर रोज़ कुरान की एक हज़ार आयतें पढ़ा करे, सहाबा ने अर्ज़ किया कि अल्लाह के रसूल रोज़ाना एक हज़ार आयतें कौन पढ़ सकता है तब अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया तुम में से कोई अल्कुहामुत तकासुर नहीं पढ़ सकता। इसका मतलब ये है कि इस सूरत की तिलावत करना एक हज़ार आयतों के बराबर है।
Conclusion
इस सूरत से यह पता चला कि हमें अल्लाह को भूल कर दुनिया की रंगीनियों में नहीं खो जाना चाहिए।बल्कि आखिरत के दिन और सवाल और जवाब के दिन को हमेशा अपने जहन में बिठाकर रखना चाहिए उसे हमेशा याद रखना चाहिए।
अगर आपको इस टॉपिक Surah Takasur in hindi with translation से कुछ knowledge हासिल हुई हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें
Jazakalla hu khair