Wazu ki 10 Sunnatein

Wazu ki 10 Sunnatein

हर मुसलमान को कोई भी इबादत करने से पहले वजू करने की जरूरत पड़ती है और वह पाक साफ होकर अल्लाह की इबादत करता है वज़ू की  Wazu ki 10 Sunnatein कोन सी है आज हम वजू के 10 सुन्नतों के बारे में बात करेंगे।

Wazu ki 10 Sunnatein ये हैं

#1 वजू के पानी में हाथ डालने से पहले दोनों हाथों को अच्छी तरह धो लेना चाहिए

#2 वज़ू करने से पहले मिस्वाक करना

#3 कुल्ली करना यानी मुंह को अच्छी तरह से साफ करना

#4 नाक में अच्छी तरह पानी डाल कर साफ़ करना

#5 दाढ़ी में अच्छी तरह उंगलियों से अंदर तक पानी पहुंचाना

#6 दोनों आंखों में पानी डाल कर इन्हें अंदर से धोना ऐसा करते वक्त दाहिनी तरफ से शुरू करना

#7 दोनों कानों के मस्ह के लिए नए पानी का इस्तेमाल करना

#8 गर्दन का मसह करना

#9 दोनों पांव और दोनों हाथ की उंगलियों में उंगली डालकर उसे अच्छी तरीके से साफ करना

#10 वजू करते वक्त हर(हिस्से )अंग यानी हाथ, पैर, और चेहरे को तीन तीन बार धोना।

अगर आप ये इंफॉर्मेशन पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

RELATED POSTS

Leave a Comment