Dua starting with rabbana

Dua starting with rabbana

आज हम क़ुरान और हदीस की उन दुआओं के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही असरदार दुआए हैं अल्लाह के रसूल इन दुआओं को अक्सर मांगा करते थे Dua starting with rabbana ये हैं।

Dua 1 रब्बाना आतिना फिद दुनिया हसानतौं वाफिल आखिरति हसानतौं वक़िना आजाबन्नार

Tarjuma ऐ हमारे रब हम को दुनियां में भी भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई नसीब फरमा।

Dua 2 रब्बना इन्न्ना आमन्ना फगफिर्लना ज़ुनूबना वक़िना अजाबन्नार।

Tarjuma ऐ हमारे रब हम ईमान लाए बस तू हमारे सब गुनाह को बख्श दे और दोज़ख़ के अजाब से हमको बचा ले।

Dua 3 रब्बानग फिर्लना जुनूबना वइसराफना फी अमरिना वासब्बित अकदामना वंसुरना अलल कौमिल काफिरीन।

Tarjuma ऐ हमारे रब हमारे गुनाह बख़्श दे और हम से हमारे कामों में को गलतियां हुईं है उन्हें माफ़ फरमा दे और हक़ के रास्ते पर हमारे पैर जमा दे और कुफ्र करने वालों के मुकाबले में हमारी मदद फरमा।

Dua 4 रब्बान इन्नना समियना मुनादियाइं युनादी लिल इमानी अन आमीनू बिरब्बिकुम अमन्ना ।

रब्बनग फिर्लना ज़ुनूबना वकाफ्फिर अन्ना सैय्यिया तिना वता वफ्फना माअल अबरार।

Tarjuma ऐ हमारे रब हमने एक पुकारने वाले को ईमान कि तरफ बुलाते हुए सुना कि ऐ लोगों अपने परवरदिगार पर ईमान लाओ तो हम ईमान ले आए ।बस हमारे रब हमारे गुनाहों को बख़श से और हमारी बुराईयां मिटा दें और अपने नेक बंदों के साथ हमारा खात्मा कर ।

Dua 5 रब्बना वआतिना मा वअद तना अला रूसुलिका वला तुखजिना यौमल कियामह।इन्नाका ला तुखलिफुल मियाद ।

ऐ हमारे रब हमको वो सबकुछ अता कर जिसका अपने रसूलों कि जबानी तूने हमसे वादा किया और क़यामत के दिन हमको रुसवा ना कर,तेरा वादा खिलाफ़ नहीं होता।

Dua 6 रब्बना ज़लमना अन्फुसाना वाइल्लम तगफिर्लना वतर हमना लना कुनन्ना मिनल खासिरिन।

 Tarjuma ऐ हमारे रब तेरी नाफरमानिया करके हम ने अपने ही ऊपर ज़ुल्म किया है ,और अगर तूने हमें ना बख्शा तो हम बरबाद ही हो जाएंगे।

Dua 7 रब्बना ला तज अलाना फित्नतल लिल कौमिज़ जालिमीन।

वा नज्जिना बिरह्मतिका मिनल कौमिज जलिमीन

Tarjuma ऐ हमारे रब तू हमें ज़ालिम क़ौम के ज़ुल्म वा सितम के लिए तख्ताए मशक ना बना।और अपने रहमत के सदके में। हम को कफिरों के ज़ुल्म से निजात दे।

Dua 8 रब्बिज अलनी मुकीमस सलाती वामिन जुर्रियती रब्बाना वताकब्बल दुआ ।

रब्बानग फिर्ली वली वालीदय्या वलिल मुमिनीना यौमा याकूमुल हिसाब ।

Tarjuma ऐ मेरे रब मुझे और मेरी नस्ल को नमाज़ क़ायम करने वाला बना दे

ऐ हमारे रब हमारी दुआ को कबूल कर ऐ मेरे मालिक मेरे मा बाप को बख्श दे जिस दिन की हिसाब किताब हो।

Dua 9 रब्बिर हम्हुमा कमा रब्बयानी सगीरा

Tarjuma ऐ मेरे रब मेरे मा बाप पर रहम फरमा जैसा उन्होंने मुझे प्यार से पाला जब में छोटा सा था

Dua 10  रब्बी जिदनी इल्मा

Tarjuma मेरे रब मेरे इल्म में इज़ाफ़ा और बरकत अता फरमा

Dua 11 रब्बिग फ़िर वरहम वांता खयरुर राज़िकीन

Tarjuma मेरे रब मुझे बख्स दे और मुझ पर रहम फरमा दे तू सबसे अच्छा रहम करने वाला है

Dua 12 रब्बी अव ज़ियनी अन अश्कुरा नियमताकल लती अन अमता अलय्या वाला वालिदय्या वाअन आमला सालिहान तर्जाहू वास्लह ली फी जुर्रियती इन्नी तुबतू इलाइयका वाइन्नी मिनल मुस्लिमीन।

Tarjuma ऐ मेरे रब मेरी किस्मत को इस तरह कर दे की तो नेमते तूने अता कि है मुझ पर और मेरे मा बाप पर मैं उनका शुक्रिया अदा कर सकू और ऐसे अमल करुं जिससे तू राज़ी हो जाए और मेरे वास्ते मेरी नस्ल में भी सलाहियत और नेकी दे मैंने तेरे हुक्म की फर्मा बरदरी की और तुझ से तौबा की।

Dua 13 रब्बानग फ़िर लना वली इख्वानिनल लजीना सबाकूना बिल इमान वाला तजआल फी कूलूबिना गिल्लल लिल लाजिना आमानु रब्बना इन्नका रऊफुर रहीम।

Tarjuma ऐ मेरे रब हमको बख़्श दे और हमारे अन भाईयों की भी मगफिरत फरमा जो ईमान के साथ हम से पहले गुज़र चुके हैं और हमारे दिलों को साफ रख बुग़ज़ से ऐ हमारे रब तू बड़ा मेहरबान और बड़ी रहमत वाला है।

Dua 14  रब्बना अत्मिम लना नूरना वग़ फ़िरलना इन्नका अला कुल्लि शयिं कदीर।

Tarjuma ऐ मेरे रब हमारे वास्ते नूर की तकमील फरमा और हम को बख़श दे तू सब कुछ कुदरत रखता है।

Dua starting with rabbana ye duaien aap ko kaisi lagi meri request hai ki aap log in duaon ko namaz ke baad zaroor maange .  

ye bhi padhe:-

3 thoughts on “Dua starting with rabbana”

Leave a Comment